अयोध्या। भारतीय स्वच्छता मिशन के अर्न्तगत भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 मनाया जा रहा है। अयोध्या नगर निगम द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता का संदेश देने के लिए सोमवार को अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार के नेतृत्व में स्कूली बच्चों द्वारा राम की पैड़ी पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार ने बताया कि 20 स्कूलों के 4 हजार बच्चों द्वारा राम की पैड़ी पम्प हाउस से नागेश्वर नाथ मंदिर तक तीन रो में मानव श्रृंखला बनाई। जिसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। इस दौरान बच्चों उपस्थित पार्षदों तथा जनसामान्य को जागरूकता की शपथ दिलाई गई। उन्होनें कहा कि स्वच्छता केवल शासकीय दायित्व नही है अपितु जन-जन का दायित्व है। जिस दिन यह जन-जन का दायित्व हो जाएगा उस दिन देश सुन्दर और स्वच्छ हो जाएगा। यही प्रयास है और यह कोशिश निरंतर जारी रहेगी।