अयोध्या। चैत्र नवरात्र के चतुर्थी के दिन चौक ठठरैय्या स्थित मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर पर विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें माता रानी के गानों और दिव्य झांकियों से पूरा चौक गुंजायमान हो उठा। जागरण के आयोजक किशन सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र के चतुर्थी के दिन माता रानी के विशाल जागरण का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास और दूरदराज के लोग भी माता रानी के जागरण में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से लगातार 19वें वर्ष जागरण का यह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जो पूरे प्रदेश में रामचरित मानस का पाठ कराया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है मंगल पांडे वार्ड पार्षद राजेश गौड़ ने चैत्र रामनवमी पर सभी को बधाई दी।