Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड व मां भगवती का हवन पूजन के बाद...

हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड व मां भगवती का हवन पूजन के बाद विशाल भंडारा

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। मां शारदा भवानी सेवा संस्थान आश्रम बसवार कला द्वारा मिल्कीपुर तहसील परिसर के हनुमान मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड एवं मां भगवती के हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मिल्कीपुर तहसील परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड एवं मां भगवती का हवन पूजन के उपरांत विशाल शिव भंडारा का आयोजन किया गया।
भंडारे में एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता सहित तहसील मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचकर दर्शन पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक दिनकर महाराज ने बताया माँ भगवती की कृपा से पिछले 6 वर्ष से बिना अन्न के जीवन चल रहा है माँ से वादा है कि अयोध्या की धरती पर माई शारदा भवानी का शक्ति पीठ एक सौ एक फीट ऊंचा भक्तों के सहयोग से मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के बसवार कंला में बनाया जाएगा। साथ ही साथ अनाथ व वृद्धा आश्रम का भी निर्माण किया जाना है। उन्होंने यह भी बताया की जिसके लिए वह अपनी पूरी जमीन साढे़ पांच एकड़ माई शारदा भवानी के चरणों में समर्पित कर दिया है। सनातनी भाई भी कुछ त्याग करें एक जुट होकर माँ भगवती के अह्ववान को पूरा करें। माँ भगवती का आदेश एक सौ एक जगह पर सुन्दर कांड सुनने के लिए हुआ है। जिस के क्रम में मंगलवार को तहसील परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर विश्व शांति के लिए पहला सुंदरकांड करके हवन पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। अभी सौ स्थानों पर सुंदरकांड तथा हवन पूजन करके भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष खुशीराम पांडे, लल्लू प्रसाद तिवारी, शत्रुघ्न पांडे, राम सजीवन मिश्रा, इंद्रदेव सहित हजारों भक्तगण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version