Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित है उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय, पौधरोपण के लिए...

कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित है उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय, पौधरोपण के लिए खरीदे गए बाहर से पौधे

0

◆ एक पेड मॉ के नाम महाअभियान में विश्व विद्यालय ने खरीदे बाहर से पौधे


◆ उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय को शासन से मिलता है लाखों का बजट


कुमारगंज,अयोध्या । कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय होने के बावजूद एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में पौधरोपण के लिए अधिकांश पौधे बाहर से खरीदे गए। बड़ा सवाल यह है कि जिस कृषि विश्वविद्यालय में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय स्थापित हों और लाखों का बजट शासन से प्राप्त होता हैं उस संस्थान को बाजार से पौधे खरीदना पड़ रहा हैं।

कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता और विभागाध्यक्ष फल विज्ञान संजय पाठक से आयोजित पौधारोपण अभियान के संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में तीन हजार पौधे रोपित किए गए हैं। कुछ पौधे विश्वविद्यालय परिसर के हैं और अधिकांश पौधे बाहर से खरीदे गए हैं।

विश्वविद्यालय में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय संचालित है। शासन द्वारा लाखों का बजट प्राप्त होता हैं उस संस्थान को बाजार से पौधे खरीदना पड़ रहा हैं इससे साफ स्पष्ट होता है कि उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय केवल कागज के पन्नों पर ही सीमित है। ऐसे में बीएससी हॉर्टिकल्चर के छात्रों को प्रैक्टिकल कैसे कराया जाता होगा। कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति विजेंद्र सिंह द्वारा नैक मूल्यांकन में मिले ए++ ग्रेड की सैकड़ों बार प्रसंशा कर चुके है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version