अयोध्या। भूतपूर्व सैनिक कल्याण कल्याण एसोसियशन की बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में की गयी। जिसकी अध्यक्षता कैप्टन वी पी सिंह ने किया एवं संचालन विजय कुमार सिंह ने किया। बैठक में संगठन के महामंत्री राधेश्याम तिवारी को गत माह केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा अचीवर एवार्ड से सम्मानित किये जाने पर बैठक में उपस्थित समस्त पूर्व सैनिकों सहित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा भी बूके देकर सम्मानित किया गया
बैठक में मांग की गई कि भूतपूर्व सैनिकों को शस्त्र लाइसेन्स वरीयता के आधार पर दिया जाय एवं शस्त्र लाइसेन्स का नवीनीकरण जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के अनुमोदन पर किया जाय। प्रत्येक सप्ताह में एक दिन हड्डी एवं आंख के डाक्टर सेना अस्पताल अयोध्या में बैठते थे जिससे पूर्व सैनिक मरीजों का बेहतर इलाज होता था। कुछ समय पूर्व से यह सुविधा बन्द कर दी गयी है जिसे बहाल किया जाय।दंत चिकित्सक द्वारा पूर्व सैनिक दंत मरीजों की सुविधा होने के बावजूद दांत की आर0सी0टी0 होने के उपरान्त दांत के कैंप लगाने की सुविधा नहीं है। कृपया में कैंप लगाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाय।अयोध्या जनपद में पूर्व सैनिकों की संख्या अत्याधिक है। इसके बावजूद अभी तक कोई सिविल अस्पताल एवं आंख का अस्पताल इम्पैनल्ड नहीं हुआ है। कृपया उक्त अस्पताल यथाशीघ्र इम्पैनल्ड कराया जाय।
बैठक में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों में ले0 कर्नल संजीव कुमार(अ0 प्र0) , कैप्टन (आ0) वी पी सिंह , विजय कुमार िंसंह, राधेश्याम तिवारी , डॉ शत्रुहन पाण्डेय , अजेन्द्र प्रताप िंसंह , बी डी तिवारी , इत्काद हुसैन , अमरजीत सिंह , रामानन्द यादव, शिवराम सिंह, सी बी त्रिपाठी, मनोज सिंह, के एम तिवारी, आर पी पाण्डेय, जे पी सिंह, आरके सिंह , एन डी शाह , सीताराम द्विवेदी, अमरेन्द्र सिंह, बच्चूलाल , मो0 सलीम , आर पी त्रिपाठी, श्रवण कुमार उमाशंकर यादव शामिल रहे।