Home Uncategorized कई संगठनों के द्वारा संयुक्त रुप से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

कई संगठनों के द्वारा संयुक्त रुप से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

0

अयोध्या। होली की शाम को कई संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौक घंटाघर पर अग्रवाल सेवा समिति के द्वारा तो दूसरी ओर श्री राम जानकी एवं रामलीला कमेटी के द्वारा होली मिलन पर मुशायरे का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह और नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता शामिल हुए। विधायक ने महराज अग्रसेन के चित्र पर माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
वेद गुप्ता ने कहा कि सर्वप्रथम समस्त अयोध्यावासियों को होली की शुभकामनाएं। होली खुशियों का त्यौहार है। होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। जिसमे सभी आपस में गले मिलकर पुराने गिले शिकवे भूल जाते है। इस बार अयोध्या की होली विशेष है। क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल समाज की ओर से किया जाता है इसका प्रमुख उद्देश्य जिस प्रकार होली को बुराई पर अच्छाई की जीत माना जाता है उसी प्रकार लोग आपस मे भाईचारे के साथ रहे। शशि ब्रम्हकुमारी सेंटर की प्रभारी रमा कुमारी ने बताया कि होली का अर्थ है यथार्थ परमात्मा का हो जाना, जब हम परमात्मा के हो जाते है तब आत्मा से परमात्मा का मिलन होता है और मन मे सुख,शांति, आनंद,प्रेम आ जाता है। हमारा संगठन लगातार जिला और तहसील स्तर पर कैम्प कर लोगो को जागरूक करेगा। रामजानकी एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि आपस में भाई चारा और सौहार्द बना रहे इसी के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष कमेटी द्वारा किया जाता है।



वहीं  सिविल लाइन स्थित मातृ छाया भवन पर सिद्धू सिंह के यहॉ होली मिलन समारोह कार्यक्रम में कैसरगंज सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह शामिल हुए।इस दौरान होली मिलन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सभी क्षेत्र व प्रदेश वासियों को होली की हार्दिक बधाई दिया। इस होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर बीजेपी के कई नेता व सामाजिक लोग सिद्धू सिंह के आवास पर मौजूद रहे।वही होली मिलन समारोह के अवसर पर समाज सेवी सिद्धू सिंह ने भी सभी को होली की बधाई दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version