अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद अयोध्या का होली मिलन एवं सम्मान समारोह होटल आरबीएस में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह रहे।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारा के लिये होता है। इसमें सभी धर्म के लोग एकदूसरे के साथ होली खेलते हैं और गले भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि समाज की मांग पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर छतरी लगवाई जाएगी। बोर्डिंग के पदाधिकारियों से कहा कि विकास के लिये नक्शा बनवाकर दें, क्षत्रिय बोर्डिंग करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली ऐसा त्यौहार है कि हमें अपने आंतरिक विकार दूर करके समाज में आपसी भाईचारा पैदा करना चाहिये।
परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम क्षत्रिय समाज के साथ-साथ सर्व समाज के कल्याण के लिये संकल्पित हैं। परिषद सर्वसमाज के लिये कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समारोह के आयोजक परिषद के महानगर अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर महामंत्री जितेन्द्र प्रताप सिंह पिंटू ,चौधरी गुरुवंशी सूर्यप्रसाद सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, गोसाईंगंज विधायक अभय सिंह, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, सपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, आरबीएस होटल के अनिल सिंह, राष्ट्रीय सचिव आर.पी. सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अरविंद सिंह राजा, युवा अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह, जिला महासचिव देवेन्द्र प्रसाद सिंह, आर.डी. सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवमोहन सिंह मुन्ना, जितेन्द्र सिंह मुन्ना, लालजीत सिंह, अनिल सिंह, पत्रकार राकेश सिंह, संतोष सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, परिषद के पदाधिकारी व अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।