अयोध्या। रामजन्मभूमि आंदोलन में हुए गोलीकांड की बरसी पर में हुतात्मा कारसेवकों को हिन्दु संगठनों ने नमन किया। राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान 30 अक्टूबर तथा 2 नवंबर को अयोध्या में पुलिस ने कारसेवकों पर गोलियों चलाई थी।
दिगम्बर अखाड़ा स्थित बलिदान स्थल पर हुतात्माओं हिन्दु संगठनों के कार्यकताओं ने उन बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने बलिदानी कारसेवकों को नमन किया।
अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि हुतात्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि ,श्री राम मंदिर निर्माण के रूप में दी गई है। आज हजारों राम भक्तों के सपने साकार हो गए हैं। भाजपा नेता दिनेश जायसवाल ने कहा कि कार सेवकों का बलिदान यह अयोध्या हमेशा याद रखेगी उनको कभी भी विस्मृति नहीं किया जा सकता।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि इन बलिदानी कार सेवकों के घरों में ना तो बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं ना ही किसी सरकारी योजना का लाभ मिल पा रहा है और आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है ऐसे में बलिदानी कार सेवकों के नाम पर सत्ता की शीर्ष पर पहुंचने वाले व्यक्तियों और संगठनों को इन कारसेवकों की ओर ध्यान देना चाहिए।