Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या शुगर और बीपी को कंट्रोल रखकर हृदय को रखा जा सकता है...

शुगर और बीपी को कंट्रोल रखकर हृदय को रखा जा सकता है सुरक्षित : डा मोहम्मद मुबीन

0

◆ सीताराम मेडिकल सेंटर में निःशुल्क ओपीडी की हुई शुरुआत


◆ प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को होगी ओपीडी


अयोध्या। देश के माने जाने हार्ट सर्जन डॉक्टर मोहम्मद मुबीन की निःशुल्क ओपीडी नाका स्थित सीताराम मेडिकल सेंटर में शुरुआत हुईं ओपीडी से पहले सांसद लल्लू सिंह ने हृदय को कैसे सुरक्षित रखे व्याख्यान सत्र का उद्घाटन किया। आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने ओपीडी का उद्घाटन किया। व्याख्यान में वेल्सन मेडिसिटी हॉस्पिटल के कार्डियक साइंस के चेयरमैन डॉक्टर मोहम्मद मुबीन सर ने कहा कि शुगर और बीपी को कंट्रोल रखकर हृदय को सुरक्षित रखा जा सकता है । 45 वर्ष के बाद साल में एक बार हृदय की जांच जरूर करवानी चाहिए,ओवर वेट न हो इसके लिए खान पान का विशेष ध्यान रखे । साथ ही नियमित व्यायाम करना चाहिए।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि यह अयोध्या के लिए बेहद फायदेमंद बात है की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कार्डियक थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जन डॉक्टर मोहम्मद मुबीन अब अयोध्या में प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को अपनी सेवा अयोध्या में देंगे । इसका लाभ अयोध्या के लोगो को मिलेगा । साथ ही अयोध्या के मरीजों को इलाज में रियायत भी मिलेगी । आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने कहा कि रोड सुरक्षा के लिए ड्राइवर को सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए । वहीं सड़क दुर्घटना के दौरान आस पास खड़े लोगो को तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर लोगो की मदत करनी चाहिए । वहीं पूर्व सीएमओ डॉ नानक सरन ने कहा की डा मोहम्मद मुबीन अयोध्या में प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक ओपीडी सीताराम मेडिकल सेंटर में करेंगे । डॉक्टर मोहम्मद मुबीन की अगली ओपीडी 06 अक्तूबर को दोपहर 11 से 3 बजे तक हृदय के मरीजों की होगी। उसके बाद नवंबर माह से दूसरे शनिवार को ओपीडी होगी । वेल्सन मेडिसिटी हॉस्पिटल की तरफ से शहर के 6 शख्सियत को सम्मानित वेल्सन अवार्ड फॉर एक्सीलेंस 2023 से सम्मानित किया। जिसमे यूपी टैक्स बार संगठन एक्ट एंड रूल कमेटी के चेयर मैन आनंद कुमार सिंघल , हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चंदशेखर वर्मा , लावारिश डॉग की सेवा करने वाले जयराम मोटवानी , पत्रकारिता जगत वी एन दास , प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया । डॉक्टर मोहम्मद मुबीन की ओपीडी के दौरान उनकी प्रतिनिधि शिल्पी गुप्ता, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी , सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ओपीडी में डॉक्टर मोहम्मद मुबीन ने 84 मरीजों को देखा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version