Home News प्रमुख सचिव के दौरें को लेकर नींद से जगा स्वास्थ्य अमला

प्रमुख सचिव के दौरें को लेकर नींद से जगा स्वास्थ्य अमला

0

◆ व्यवस्थाओं को ठीक करने में जुटे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी


अयोध्या। रविवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन जनपद अयोध्या के दौरे पर है। जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, श्रीराम चिकित्सालय तथा राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान बेहतर दिखाने के लिए चिकित्सालयों में कवायद शुरू हो गई है।

          जिला चिकित्सालय में जहां मरीजों को रजाई व कंबल का इंतजाम स्वंय अपने घर से करना पड़ता था। वहां शनिवार को प्रत्येक मरीज को तीन-तीन कंबल प्रदान किए जा रहे है। अलमारी में बंद ब्लोवर व हीटर भी बाहर आ गए है। तथा वार्डो में उन्हें लगाने की तैयारी की जा रही है। साफ-सफाई की व्यवस्था को भी चुस्त-दुरूस्त किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बृजकुमार तथा एमएस विपिन वर्मा ने तैयारियों का जायजा लिए तथा दिशा निर्देश दिया।

शुक्रवार को एडी हेल्थ डा पवन कुमार ने महिला चिकित्सालय मैन पॉवर, आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया था। एडी हेल्थ के पूर्व के निरीक्षण में आक्सीजन प्लांट के निरीक्षण में सेंसर ठीक से काम नही कर रहा था। जो इस बार सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ आरपी वर्मा ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया।

       मेडिकल कालेज की व्यवस्थाएं भी लचर है। मरीजो व तीमारदारों के आने जाने के लिए बनी गैलरी में शीशे नही लगे है। वार्ड तथा वार्ड के बाहर की खिड़कियों के कांच टूटे फूटे है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य ज्ञानेन्द्र कुमार ने वार्ड तथा परिसर का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया है।


चर्तुथ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ प्रमुख सचिव को सौपेंगा ज्ञापन


प्रमुख सचिव के निरीक्षण में चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी संघ ज्ञापन देगा। जिला अस्पताल में कर्मचारियों के आवास को खाली कराने के नाम पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा कर व अन्य मांगों को लेकर चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी विगत कई दिनों से आंदोलनरत है। जिसको लेकर जिला चिकित्सालय के सीएमएस को ज्ञापन भी सौप चुके है। समस्याओं के लेकर अधिकारियों से वार्ता के बाद बात नही बनी। जिसको बाद प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौपेंगे। सोमवार से दो घंटे के कार्य बहिष्कार की घोषणा भी कर्मचारी संघ ने की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version