Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या श्रद्धालुओं के लिए वरदान सबित होगा हेल्थ एटीएम

श्रद्धालुओं के लिए वरदान सबित होगा हेल्थ एटीएम

0

◆ महापौर ने समारोहपूर्वक किया उद्घाटन, ईसीजी समेत 40 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध


अयोध्या। जन सुविधाओं की दृष्टि से दिन-ब-दिन समृद्ध हो रही रामनगरी में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आपात स्थिति में इलाज के मद्देनजर 40 प्रकार की जांच हेल्थ एटीएम के माध्यम से सुलभ होगी। खास तौर से ईसीजी जांच होने से हृदय रोगियों को जीवन रक्षा में आसानी होगी।

क्षीरेश्वरनाथ मंदिर के निकट जलकल परिसर में स्थापित हेल्थ एटीएम का उद्घाटन समारोह पूर्वक महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भावना के अनुरूप अयोध्या नगर निगम न केवल विकास को तत्पर है, बल्कि जन सुविधाओं की दृष्टि से नगर को समृद्ध बनाने की दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हेल्थ एटीएम की शुरुआत की गई है। नगर में कुल 18 स्थान पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक इस हेल्थ एटीएम का लाभ उठा सकते हैं। यहां रक्त एवं मूत्र के 40 प्रकार के जांच आसानी से कर सकते हैं। इस मौके पर सभासद अनुज दास, अभय श्रीवास्तव, विनय जायसवाल, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त वागीश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version