सोहावल, अयोध्या। तहसील क्षेत्र में आस्था और विश्वास का केंद्र श्रीअध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज के संस्थापक गुरुदेव श्री रामकृष्ण पांडेय आमिल की पुण्यतिथि आगामी 23 मार्च को मनेगी। इस अवसर पर पीठ पर सर में स्थापित श्री आमिल के विग्रह का प्रातः आठ बजे से पूजन किया जाएगा। शक्तिपीठ के मुख्य अर्चक सुधीर पांडेय ने बताया कि आचार्य गिरिजा मिश्र के मार्गदर्शन में षोडशोपचार पूजन किया जाएगा। हवन, आरती व पुष्पांजलि के उपरांत आदर्श बाल विद्या मंदिर के छात्रों के लिए भोज आयोजित किया जाएगा। साथ ही पीठ परिसर में स्थापित भगवती तारा, स्वामीजी महाराज तथा अन्य देवी देवताओं के विग्रहों की विशेष पूजा की जाएगी। साथ ही छात्रों के लिए प्रसाद वितरण होगा। आयोजन में पीठ से जुड़े साधक व श्रद्धालु भाग लेंगे।