Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या छठ पूजा के लिए तैयार है गुप्तारघाट, शाम को उमड़ेगी भीड़

छठ पूजा के लिए तैयार है गुप्तारघाट, शाम को उमड़ेगी भीड़

0
  • आज दिया जाएगा सूर्य को संध्या अर्घ्य, शाम 5:26 पर है सूर्यास्त


  • नगर निगम में करवाया है चेंजिंग रूमों व शौचालयों के मरम्मत का कार्य, लगाए गए हैं आठ बायो टॉयलेट


    @ नितिन साहू


अयोध्या। छठ का पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि को आज संध्या काल में दिया जाएगा। सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य देने के लिए गुप्तारघाट पर भीड़ उमड़ेगी। विकसित गुप्तार घाट छठ पूजा के लिए तैयार है। चेंजिंग रूम व शौचालय की मरम्मत कर दी गई है। घाट पर आठ बायो टॉयलेट भी लगाए गए हैं।

छठ पूजा में अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है। गुप्तार घाट पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शहर के कोने-कोने से महिलाओं की भीड़ जुटती है। गुप्तारघाट पर पर्यटन सुविधाओं का सरकार ने विकास किया है । परंतु कुछ दिन पहले यहां चेंजिंग रूम व शौचालय के दरवाजा को लेकर दिक्कतें स्थानीय लोगों ने जताई थी। यहां मौजूद चेंजिंग रूम की मरम्मत और पेंटिंग का कार्य नगर निगम ने पूरा किया। नगर निगम ने इण्डियन सेंटीफ़्यूस इंजीनियरिंग को बायो टॉयलेट लगाने का ठेका दिया है। संस्था ने गुप्तार घाट पर भी 8 बायो टॉयलेट लगाए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घाटों पर पुलिस बल के तैनाती की जाएगी। जल पुलिस व गोताखोरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version