अयोध्या। ग्राम रोज़गार सेवक एकता संघर्ष समिति अयोध्या ने बाइक रैली निकाल कर डीसी मनरेगा को अपनी मांगों के सर्मथन में मांग पत्र सौंपा। ग्राम रोज़गार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड ने बताया कि ग्राम रोज़गार सेवकों से मनरेगा के अतिरिक्त अन्य कार्य जॉब चार्ट में जोड़ा जायेगा । रोज़गार सेवकों को सेवा समाप्ति से पूर्व उपायुक्त मनरेगा की सहमति एंव एचआर पालिसी लागू करना। हिमांचल प्रदेश ,राजस्थान ,मध्य प्रदेश की तर्ज़ पर मानदेय बढ़ोतरी। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती में 50 प्रतिशत का कोटा ग्राम रोज़गार सेवकों के लिए आरक्षित किया जाए। ग्राम रोज़गार सेवकों से मूल ग्राम पंचायतों के साथ्- साथ रिक्त ग्राम पंचायतों मे भी कार्य लिया जाए एवं मनरेगा की यूज़र आईडी पासवर्ड सिर्फ़ ग्राम रोज़गार सेवकों को ही दिया जाए। कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सेवा में समायोजित किया जाए। ईपीएफ कटौती की धन राशि मनरेगा कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजी जाए। ग्राम रोज़गार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए व पदनाम ग्राम विकास सहायक किया जाए। जब तक ग्राम रोज़गार सेवकों का नियमितीकरण न हो जाए तब तक ग्राम रोज़गार सेवकों को विभागीय कर्मी घोषित कर मानदेय पृथक बजट से दिया जाए। पूर्व वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान का बकाया मानदेय दिलाया जाए। नगर पंचायतों में विलीन ग्राम पंचायतों के रोज़गार सेवकों को अन्य ग्राम पंचायत में समायोजित किया जाए। इन मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन देने वालों में महामंत्री सोनू आज़ाद ,प्रदेश कोषाध्यक्ष रामू निषाद ,जिला कोषाध्यक्ष अभय त्यागी ,उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार तिवारी ,मीडिया प्रभारी महेश चतुर्वेदी, ब्लॉक अध्यक्षरूदौली सुशील कुमार वर्मा ,बीकापुर अध्यक्ष बब्लू प्रसाद ,मसौधा अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद ,सोहावल हौसिला प्रसाद ,हरिंग्टनगंज एस एल आज़ाद तारून शैलेन्द्र तिवारी मवई आसाराम पाल मौजूद रहे।