◆ कहा – खुन्नस निकालने के लिए भदरसा चेयरमैन व सपा नेता पर दर्ज किया गया मुकदमा
अयोध्या। भदरसा चेयरमैन मो. राशिद व जय सिंह राणा पर मुकदमा दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी उनके बचाव में आ गई है। सपा कार्यालय में अयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय ने कहा प्रशासन पर भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जयसिंह राणा की छोटे भाई की पत्नी जिला महिला अस्पताल में भर्ती है। भाजपा सरकार में इतनी अराजकता है कि खुन्नस निकालने के लिए चेयरमैन मो. राशिद तथा जयसिंह राणा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाय। अगर किसी ने धमकी दिया हो तो कार्रवाही किया जाए।
रात में जयसिंह राणा अपनी पत्नी व बेटी के साथ घर वापस जा रहें थे। वहां उनकी पत्नी अपनी देवरानी की सेवा-देखरेख के लिए वहां गई थी। अगर सेवा करना अपराध है तो पूरा अस्पताल खाली करा दिया जाए केवल एक बच्ची वहां एडमिट रहे। सरकार अक्रांता के जैसे कार्य कर रही है। सपा इस कार्य की निंदा करती है। मो. राशिद तथा जयसिंह राणा पर लिखे मुकदमें पर फाइनल रिर्पोट लगाई जाए। सपा पीड़ित परिवार के साथ है। लेकिन जांच होनी चाहिए डीएनए, नार्को टेस्ट, सर्विलांस की जितनी जांच हो सकती है वह होनी चाहिए।