अयोध्या। रामनगरी अयेध्या में चौड़ीकरण में मुआवजे को लेकर व्यापारियों की नाराजगी पर पूर्व मंत्री सवाल खड़ा किया है। पूर्व मंत्री व सपा नेता पवन पाण्डेय का कहना है कि हम चौड़ीकरण के खिलाफ नहीं है। परन्तु अगर किसी के मकान व दुकान को हटा रहे है तो उसको उचित मुआवजा दें। उनके कारोबार को अच्छी जगह व्यवस्थित करें।
उन्होने कहा कि जब 2022 का चुनाव था तो भाजपा के तत्कालीन डिप्टी सीएम चुनाव से पहले अयोध्या में व्यापारियों से वादा करके गये थे कि अयोध्या में किसी का नुकसान नहीं होगा। परन्तु आज पता नहीं वह कहां है। भाजपा की सरकार बनी तो यहां के व्यापरियों में दहशत का माहौल बन गया। उन्होने कहा कि हनुमान गढ़ी के पास जो 250 से 300 सालों से लड्डू प्रसाद का कारोबार करते थे। आज उनके बच्चों की फीस कहां से जमा होगी। जिसकी चिंता भाजपा को नहीं है।