मिल्कीपुर, अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय सिडसिड में पढ़ने वाली छात्रा पारुल रावत का चयन नवोदय विद्यालय में होने पर बेसिक शिक्षा विभाग में हर्ष का माहौल है। महुलारा गांव निवासी छात्रा पारुल रावत के शिक्षक रामप्रकट रावत ने बताया कि विद्यालय की छात्रा पारुल शुरू से ही होनहार रही है वह हमेशा समय से विद्यालय आई थी और नियमित रूप से पढ़ाई करती थी। उसने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए कोई कोचिंग भी नहीं किया। प्रवेश परीक्षा की तैयारी उसने अपने घर पर ही विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया है। पारुल का चयन शनिवार को जारी हुई प्रवेश परीक्षा की दूसरी सूची में हुआ है। पारुल रावत के चयन पर प्रमुख रूप से दिनेश कुमार, अमरनाथ, अवधेश कुमार, देवेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, अरविंद राही, राम तीरथ रावत, कमल कुमार, भगवती प्रसाद यादव, शिवनारायण शुक्ला, सुनील कुमार, शशि कुमारी, आदित्य प्रताप, राम लखन, अनुज साची समेत बेसिक शिक्षा विभाग के कई अन्य शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सरकारी स्कूल की छात्रा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया है।