Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मिल्कीपुर में 14 करोड़ की लागत से बन रहा राजकीय पॉलिटेक्निक, 30...

मिल्कीपुर में 14 करोड़ की लागत से बन रहा राजकीय पॉलिटेक्निक, 30 फीसदी निर्माण कार्य पूरा

0

अगस्त 2026 तक पूरी होने की संभावना


अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र में 14 करोड़ रुपये की लागत से एक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कार्य जारी है। परियोजना की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (यूपी सिडको) को सौंपी गई है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित इस संस्थान के निर्माण से स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने का उद्देश्य है।

यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता जगपाल वर्मा के अनुसार, अब तक लगभग 30 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। मुख्य भवन पर लेंटर डाला जा चुका है, जबकि चहारदीवारी, हॉस्टल की छत, प्लास्टर व मिट्टी भराई जैसे काम भी संपन्न हो चुके हैं। वर्कशॉप के नींव कार्य की प्रगति जारी है। परियोजना की डेडलाइन 31 अगस्त 2026 तय की गई है।

कॉलेज परिसर में कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और प्रशिक्षण केंद्रों जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे प्राविधिक शिक्षा विभाग को हैंडओवर किया जाएगा। परियोजना के पूर्ण होने पर आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को तकनीकी शिक्षा तक बेहतर पहुंच मिल सकेगी। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version