अयोध्या। बीमा कर्मचारी संघ फैज़ाबाद डिवीजन का 11 वां महाधिवेशन भारतीय जीवन बीमा निगम के बेनीगंज स्थिति कार्यलय पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नार्थ सेंटर जोन इंसोरेंस इम्प्लाइज फेडरेशन के जोनल फेडरेशन के अध्यक्ष साथी संजीव शर्मा और महासचिव राजीव निगम रहे। सम्मेलन में बीमा कर्मचारी संघ से सम्बंधित सभी 13 शाखाओं के 80 प्रतिनिधि व पर्यवेक्षक ने भाग लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कॉमरेड आरडी आनद एवं संचालन महासचिव कॉम रविशंकर चतुर्वेदी ने किया।
सम्मेलन का उद्धघाटन करते हुए जोनल अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि बीमा उद्योग को मजबूत करने पर मुख्य रूप से ध्यान देना होगा। नई भर्तियां रिक्त पदों पर होना बेहद जरूरी है जिससे और लोगां को रोजगार मिल सके। ठेका प्रथा किसी भी संस्थान के लिए नुकसान देह है।
जोनल महासचिव राजीव निगम ने कहा कि बीमा प्रीमियम से जीएसटी हटाया जाए और दो साल से लंबित वेतन पुनर्निर्धारण शीघ्र किया जाय।
कार्यक्रम के अंत मे 25 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया। कमेटी में 9 सदस्यीय सचिव मंडल का चुनाव हुआ। सचिब मंडल में रामदुलारे यादव, रविशंकर चतुर्वेदी, सीएम पांडेय, देवांश गौड़, बलदेव यादव, संजीव सिंह, अवधपाल सिंह, सीपी शुक्ला, केके द्विवेदी, चुने गए।
सम्मेलन में बरेली मंडल की महासचिव गीता शान्त, कानपुर मंडल के अध्यक्ष अमित मिश्रा, सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कनौजिया, इंदर गुप्ता, जेपी पांडेय, आशीष भदौरिया, अश्वनी श्रीवास्तव, झारखण्डे वर्मा, आरडी पाठक, नितिन शुक्ला, पवन सिंह, रामनरेश,सुनील कुमार, राघवेंद्र मौर्य, दिलीप श्रीवास्तव, अजीजुर रहमान, अदित गुप्ता, प्रतिभा विश्वकर्मा, वैष्णवी श्रीवास्तव, विकास मौर्या, शशि कपूर, एसपी तिवारी, लालमणि, निखिल, दुर्गेश पांडेय, संदीप सिंह, विन्देशरी, विभूति, ओमकार मिश्रा, सत्यदेव प्रजापति, आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।