◆ सूर्यकुंड मंदिर के गेट से पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या। मंदिरों में चैन स्नैचिंग करने वाले पांच महिलाओ की गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। गोण्डा, आजमगढ़, मऊ, अयोध्या, बाराबंकी समेत यूपी के कई जिलों में इस गैंग ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। गैंग के पास से दो सोने की चैन बरामद की गई है।
पुलिस ने सुनीता देवी पत्नी राजेश कुमार निवासिनी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, कुमकुम पुत्री बब्लू कुमार निवासिनी हीरापुर थाना चिरैयापुर जनपद मऊ, रीना पत्नी सोयाबीन निवासिनी सुल्तानीपुर थाना चिरैयापुर जनपद मऊ, लक्ष्मी देवी पत्नी प्रमोद निवासिनी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयापुर जनपद मऊ, मनीषा देवी पुत्र बब्लू निवासिनी हीरापुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को सूर्यकुंड द्वितीय गेट के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में महिलाओ ने बताया कि मेले लगने की जगहों पर वह बाली व चेन चोरी का काम करती है। एक मंदिर में चोरी करने के बाद दूसरे मंदिर जाते समय साड़ी व श्रंगार बदल लेते है जिससे कोई पहचान न सके। अयोध्या में नागेश्वरनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी, बाराबंकी में रामनगर स्थित लोधेश्वर मंदिर में इनके चोरी के मामले प्रकाश मेंं आये है।