Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

0

◆ ठगों में एक अयोध्या दूसरा बिहार का


◆ टप्पेबाजी का 25 हजार भी बरामद


अयोध्या। थाना रौनाही व सर्विलांस सेल जनपद अयोध्या की पुलिस के संयुक्त प्रयास से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। घटना मे प्रयुक्त दो लैपटाप, पाँच मोबाइल फोन, टैबलेट, चार एटीएम कार्ड, चेकबुक व नगद के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर थाना रौनाही में धारा 406,420 के तहत मुकदमा पंजीकृत था। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने अंकुर वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा निवासी महेशखोर थाना सनोखर जिला भागलपुर बिहार, दिलीप वर्मा पुत्र गयाप्रसाद वर्मा निवासी दिगम्बरपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या को बिजली दफ्तर के सामने रेलवे स्टेशन सोहावल थाना रौनाही जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो द्वारा इन्डियन ई-कार्ड सर्विस नाम की आँनलाइन कम्पनी बनाकर युवको को झाँसा देकर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर अच्छी रकम गूगल-पे, फोन-पे व यूपीआईडी के माध्यम से पैसे वसूली जाती है एवं बैंक, एटीएम आदि के आसपास कम पढे लिखे खाता धारको का रुपये आहरण पर्ची भरने के बहाने कागज की गड्डी के असली रुपये बदल लेने की ठगी भी की जाती है । बड़ौदा ग्रामीण बैंक बड़ागाँव से हुये 25000 रु0 की टप्पेबाजी से सम्बन्धित माल भी अभियुक्तों के पास से बरामद हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version