◆ बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की हुई शुरूआत
अयोध्या। र्स्पोट्स स्टेडियम मकबरा में बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, अभय सिंह और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने गुब्बारे छोड़कर किया। जिले के सभी विकास खंडों के बच्चों ने मार्च पास्ट करके सलामी दिया। स्वागत गीत और योग का कार्यक्रम प्रस्तुत करके प्यारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने मुख्य अतिथियों और मैदान में सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
महापौर गिरीश पर त्रिपाठी ने कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों से काफी कुछ सीखते हैं। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार खेलों के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार लगातार बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ने की दिशा में प्रयत्नशील है। विधायक अभय सिंह ने कहा कि बच्चों को खेलों के साथ योग शिक्षा देना भी बेहद आवश्यक है।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि बच्चे खेलों के माध्यम से लगातार नाम रोशन कर रहे है । कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आभार जताया।
मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, प्रा शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संजय सिंह प्रा शि संघ जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, महामंत्री चक्रवर्ती सिंह, महामंत्री प्रेम वर्मा, जूनियर शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अरुण तिवारी, महामंत्री चंद्रजीत यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ जिला संयोजक अजीत सिंह, महिला जिला अध्यक्ष मनोरमा साहू, पीएसपीएस प्रदेश संयोजक पंकज यादव,विशिष्ट बीटीसी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति,धीरज शुक्ला, सरवरे आलम, पंकज द्विवेदी,अजय कुमार सिंह, हरकिशन निषाद, अवधेश सिंह, डॉ नीरज शुक्ला अनुज सिंह ,अनिल पांडेय,संतोष द्विवेदी, अवधेश यादव, अभिनव सिंह राजपूत, अनूप द्विवेदी ,अंजनी ओझा,मुकेश सिंह, संतोष यादव, रवींद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। ओझा,मुकेश सिंह, संतोष यादव, रवींद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।