अयोध्या। गबन के मामले में ईओडब्लू वाराणसी ने सेवा निवृत्त नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर 1.05 करोड़ के शासकीय धन के गबन का आरोप है। प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान आरोपी रामप्रीत यादव तहसील कादीपुर सुल्तानपुर में तैनात थे। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में जमीनों के अधिग्रहण में एक करोड़ पांच लाख के शासकीय धन का गबन किया था। मामले में 2016 में थाना कादीपुर सुल्तानपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी रामप्रीत 4 वर्ष पूर्व कादीपुर तहसील से सेवा निवृत्त हो चुके है। आरोपी महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अलनाभारी के रहने वाला है।