अयोध्या। गुप्तारघाट के दुकानदारों से पूर्व मंत्री व सपा नेता तेजनारायन पाण्डेय पवन ने मुलाकात की। घाट के सौन्दयीकरण में यहां पीढ़ियों से दुकान कर रहे लोगो को हटाया जा रहा है। जिसको लेकर पूर्व मंत्री ने दुकान के बदले दुकान देने की मांग की है। पूर्व मंत्री तेजनारायन पाण्डेय का कहना है कि सपा सरकार में निषाद समाज को पट्टा व मछुआ समाज को आवास देने का काम किया था। जब भी सपा की सरकार बनेगी इन सभी की मदद होगी।
सपा जिला प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने सरकार से मांग किया कि मकान के बदले उचित मुआवजा व जमीन दिया जाय जिन लोगों की दुकान हटाया जाय उन्हें दुकान के बदले दुकान दिया जाय जिससे लोगों की रोजी-रोटी चल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीचन्द यादव, मसौधा ब्लाक अध्यक्ष सूरज निषाद, पंकज पाण्डेय, महिला सभा जिलाध्यक्ष सरोज यादव, जगदीश यादव, चौ0 बलराम यादव, राकेश यादव, अखिलेश पाण्डेय, राहुल यादव पिन्टू, मो0 अपील बब्लू, तरजीत गौड़, स्नेहलता निषाद, पंकज शर्मा, सूर्यभान यादव, सन्टी तिवारी, राजकुमार निषाद आदि लोग मौजूद रहे।