Home Uncategorized चौदह तथा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में आ रही बाधाओं का टीम बनाकर...

चौदह तथा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में आ रही बाधाओं का टीम बनाकर करें निस्तारण – मंडलायुक्त

0

अयोध्या। चौदह कोसी तथा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग निर्माण की प्रगति तथा महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर एक बैठक अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त गौरव दयाल ने किया। बैठक में आईजी जोन प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नैय्यर, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण  अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि परिक्रमा मार्ग निर्माण में जो भी बाधाएं अवशेष है उनके निस्तारण हेतु चैनेज वाइज टीम गठित की जाए। टीम में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कानूनगो व लेखपाल तथा लोक निर्माण विभाग के एई व जेई शामिल किए जाएं। टीम की ड्युटी लगाकर सभी बाधाओं का निस्तारण शीघ्र किया जाय। इसकी  मॉनीटरिंग नियमित हो और कार्यो की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह में की जायेगी।

उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग निर्माण के दौरान जिन-जिन स्थानों पर पूर्व में निर्मित नाले क्षतिग्रस्त होने के कारण जलभराव की समस्या हो रही हो उनका तत्काल अस्थायी समाधान सभी सम्बंधित करवायें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन रिंग रोड व 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की भी समीक्षा नियमित की जाय।

     पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आगामी दिनों में महाकुंभ 2025 व मकर संक्रांति मेला के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू में स्नान करने हेतु आयेंगे। इस हेतु पूर्व से ही घाटों की साफ सफाई व घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी तैयारियां कर लिया जाय।

  जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण में आ रही बाधाओं के निस्तारण हेतु गठित टीम आपसी समन्वय के साथ कार्य को पूर्ण करायें तथा बैठक में जो भी निर्देश दिये जाए उसका अनुपालन सभी संबंधित करते हुए अवगत करायें।

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरयू घाट/स्नान घाट पर किन्हीं किन्हीं स्थानों पर लाइट की व्यवस्था की आवश्यकता है इसके लिए सम्बंधित अधिकारी उक्त स्थान पर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी एलए, उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अधिशाषी अभियन्ता, अवर अभियन्ता व अन्य उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version