Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए रामनवमी मेले में आठ मोबाइल ट्रांसफारमर की...

निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए रामनवमी मेले में आठ मोबाइल ट्रांसफारमर की होगी व्यवस्था

0
ayodhya samachar

अयोध्या । इस बार रामनवमी मेले में अपार भीड़ होने की संभावना है, जिसको देखते हुये अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने विभागवार एवं बिन्दुवार तैयारी की बैठक की गयी। बैठक के दौरान बताया गया कि मेला क्षेत्र में 08 मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गयी है यदि कोई ट्रांसफार्मर खराब होता है तो उसके स्थान पर तत्काल मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत की आपूर्ति की जायेगी। आर0एम0 रोडवेज को मेला के समय पूर्व की भांति अस्थायी बस स्टेशन की स्थापना के साथ अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है। अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि जिस जनपदों की जैसे-गोंडा, बहराइच व बस्ती की तरफ से बड़ी संख्या में श्रद्वालु आते है इनके लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाय। रेलवे विभाग को मेला अवधि में स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था, रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त सफाई, पेयजल, प्रकाश, बैरियर आदि की व्यवस्था के साथ सरयू एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में मेला के दौरान अतिरिक्त कोच व अतिरिक्त चक्कर हेतु आवश्यक समन्वय व अपने उच्चाधिकारियों से बात कर व्यवस्था सुनिश्चित करायें। साकेत डेयरी विभाग को श्रद्वालुओं को प्रर्याप्त दुग्ध व अन्य डेयरी उत्पाद की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ-साथ अतिरिक्त वितरण केन्द्र खोले जाने के निर्देश दिये गये। जिला युवा कल्याण अधिकारी, उपनिदेशक पर्यटन को मैं आई हेल्प यू बूथ की व्यवस्था कर विभिन्न मठ मंदिरों की जानकारी हेतु पर्याप्त पम्पलेट की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। इस कार्य में वन विभाग, आबकारी, पर्यटन, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, स्काउट के कैट्डेस की ड्युटी का सहयोग लिया जा सकता है।
बैठक में सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से वर्तमान सरकार की योजनाओं की व्यापक प्रचार प्रसार के साथ रामायण के प्रसारण के साथ पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जायेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मेला के दौरान उनके द्वारा पूर्व की भांति अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार केन्द्र की स्थापना, पर्याप्त चिकित्सक, उपकरण एवं दवाई की उपलब्धता तथा चिन्हित स्थलों एवं प्रमुख मंदिरों के साथ 12 एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी गयी है। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक नगर के अलावा उपजिलाधिकारी, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, उपनिदेशक सूचना, पर्यटन, अपर नगर आयुक्त सहित जलनिगम, विद्युत, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा सभी से अपने-अपने विभागीय कार्ययोजना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया तथा बैठक में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version