Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अयोध्या महोत्सव के मंच पर हुआ अन्नदाताओं का अभिनंदन

अयोध्या महोत्सव के मंच पर हुआ अन्नदाताओं का अभिनंदन

0

◆ शाम-ए-अवध में गायकों ने किया मधुर प्रस्तुति


◆ अयोध्या आयडल का हुआ आयोजन


अयोध्या। अन्नदाताओं का अभिनंदन अयोध्या महोत्सव के मंच से किया गया। भारत की अर्थव्यवस्था का आधार कृषकों के अभिनंदन के दौरान पूरे परिवेश में जय जवान जय किसान की छवि दिखाई दी। आल्हा गायक सज्जन मिश्रा ने अपनी मधुर ध्वनि से भारतीय संस्कृति में समाहित लोकपरम्परा से दर्शकों को अवगत कराया। लोक गायिका संजोली पाण्डेय ने शाम-ए-अवध कार्यक्रम के दौरान अपनी मधुर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम-ए-अवध कार्यक्रम में कलाकार अंगदराम ओझा, चिंटू सागर, प्रकृति यादव व राजेश गौड़ की प्रस्तुति पर पूरा पंडाल तालियां की गड़गड़ाहट से गूंजता नजर आया।



संजोली पाण्डेय ने जुग जुग जिए ललनवा, गोरिया चली नैहरिवां, अंगदराम ओझा ने कौने बयनवा बोले री कोयलिया व प्रकृति यादव ने अवधी गीतों की प्रस्तुति करके कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को भाव विभोर कर दिया। अयोध्या आयडल का आयोजन हुआ। जिसमें जूनियर व सीनियर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में भारतीय परम्पराएं व लोककला दिखाई दी। कलाकारों का उत्साहवर्धन करने लिए बजी तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंजता नजर आया।



अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि कृषकों का अभिनंदन करना किसी के लिए गर्व का विषय है। हमारे देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने में सबसे ज्यादा योगदान किसानों का होता है। हमारी लोकपरम्परा, लोककला व संस्कार काफी समृद्ध है। हमारी संस्कृति व संस्कार पूरे विश्व के लिए आकर्षण का विषय है। अयोध्या की धरती से आदर्श व मर्यादा वैश्विक स्तर पर परिभाषित हुई है। भारत के हर कोने पर इसी संस्कृति का दर्शन मिलता है। संस्कृति के संरक्षण के लिए अयोध्या महोत्सव अपना विशेष योगदान देता रहा है। इस अवसर पर प्रबन्धक आकाश अग्रवाल, सचिव नाहिद कैफ, महासचिव अरुण द्विवेदी, महासचिव विवके पाण्डेय, विजय यादव, मोहित मिश्रा, ऋख उपाध्याय, सृष्टि सिंह, महेश ओझा, आकिब खान, रवि चौधरी, रेगन सिंह चौधरी, स्वाती सिंह, बृजेश ओझा, उज्जवल सिंह चौहान, गौतम सिंह, राजेश गौड़, विनय वर्मा, निकेश यादव, प्रकाश पाठक, वैष्णवी गुप्ता, अनुराग सिंह, अभिनव दूबे, शशांक उपाध्याय, निकित चौहान, मृणालिनी वर्मा, सूर्यांश चोपड़ा, सुरेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version