◆ शाम-ए-अवध में गायकों ने किया मधुर प्रस्तुति
◆ अयोध्या आयडल का हुआ आयोजन
अयोध्या। अन्नदाताओं का अभिनंदन अयोध्या महोत्सव के मंच से किया गया। भारत की अर्थव्यवस्था का आधार कृषकों के अभिनंदन के दौरान पूरे परिवेश में जय जवान जय किसान की छवि दिखाई दी। आल्हा गायक सज्जन मिश्रा ने अपनी मधुर ध्वनि से भारतीय संस्कृति में समाहित लोकपरम्परा से दर्शकों को अवगत कराया। लोक गायिका संजोली पाण्डेय ने शाम-ए-अवध कार्यक्रम के दौरान अपनी मधुर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम-ए-अवध कार्यक्रम में कलाकार अंगदराम ओझा, चिंटू सागर, प्रकृति यादव व राजेश गौड़ की प्रस्तुति पर पूरा पंडाल तालियां की गड़गड़ाहट से गूंजता नजर आया।
