◆ कई टीमें कर रही है दुकानों का निरीक्षण, नमूनें किए जा रहे है संग्रहीत
◆ बुधवार को 20 प्रतिष्ठानों में हुई छापेमारी, 15107 मूल्य के पदार्थ सीज
अयोध्या। खाद्य विभाग के द्वारा हलाल प्रमाणन पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। सहायक खाद्य आयुक्त ने इसको लेकर टीमों का गठन किया है। 20 नवम्बर को टीमों का गठन होने के बाद कई प्रतिष्ठान कारवाई की जद में आए है। बुधवार को 20 प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई । जिसमें 15,107 मूल्य के पदार्थ सीज किए गए।
