Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या चुनाव प्रभावित करने की सामाग्रियों के वितरण को रोकने के लिए गठित...

चुनाव प्रभावित करने की सामाग्रियों के वितरण को रोकने के लिए गठित किया गया उड़नदस्ता

0
ayodhya samachar

◆  प्रत्येक विधानसभा के उड़न दस्ते में अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मी भी तैनात


अयोध्या। लोक सभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देकर चुनाव प्रभावित करने वाली सामाग्रियों के आदान प्रदान रोकने व उन्हें जब्त करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने प्रत्येक विधान सभा में उड़नदस्ते का गठन किया है। उड़नदस्ता नकदी का अवैध आदान-प्रदान या शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं, जो मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लायी जा रही हों, उसके पता लगाकर नकदी या सामान इत्यादि की जब्ती करेंगे। सभी अधिकारियों के साथ सशस्त्र पुलिस कार्मिकों को भी तैनात किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने रूदौली में श्री रमाकांत राम, खण्ड शिक्षा अधिकारी, आर.के. यादव सहायक अभियन्ता नागर कार्य इकाई तथा प्रेम चन्द्र सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड को अधिकारी बनाया है।

मिल्कीपुर में राजेश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज, विपिन वर्मा सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड जलनिगम व संतोष कुमार सिंह सहायक अभियन्ता नागर कार्य इकाई को, बीकापुर में शैलेन्द्र कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौधा, चन्द्र प्रकाश वर्मा सहायक अभियन्ता सेतु निगम इकाई-2 व अभिषेक शशांक सहायक अभियन्ता अनुश्रवण प्रकोष्ठ सरयू, अयोध्या में तारकेश्वर पांडेय खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर, राज नरायन तिवारी सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड व नरेन्द्र कुमार सहायक अभियन्ता सरयू नहर अनुश्रवण खण्ड, गोशाईगंज में राजेश कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी मयाबाजार, राज कपूर आजाद सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड व देवेन्द्र प्रताप सिंह सहायक अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड को अधिकारी बनाया है।

विधान सभावार गठित उड़न दस्ता टीम आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की तिथि से अग्रिम आदेशों तक क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा। उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version