Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या शार्ट सार्किट की वजह से आग लगने के कारण पांच बीघा गन्ना...

शार्ट सार्किट की वजह से आग लगने के कारण पांच बीघा गन्ना जलकर राख

0
ayodhya samachar

बीकापुर अयोध्या। बीकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम धरेठा दशरथपुर में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे दो किसान की पांच बीघा गन्ने की फसल जल गई। आसपास के लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर फोन करके बिजली कटवाई। इसके बाद अग्निशमन दस्ता बीकापुर मौके पर पहुंचकर पंप सेट चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम धरेठा दशरथपुर के परशुराम पाठक पुत्र सूर्य बक्स का 3 बीघा उसी से सटा द्वारका प्रसाद पुत्र दयाराम पाठक का 2 बीघा गन्ने का खेत के पास से गई विद्युत लाइन का तार ढीला होने से काफी लटक गया था ।
रविवार को लगभग सुबह दस बजे के आसपास तेज हवा चलने से अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से गन्ने की फसल में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया। कुछ पल में दोनों किसानों के खेत में गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने बीकापुर विद्युत उपकेंद्र पर फोन करके बिजली कटवाई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता में शामिल शैलेंद्र वर्मा रामविलास उपेंद्र यादव और ग्रामीण के सहयोग से के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दोनों किसानों का लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है वही दूसरी तरफ परशुराम पाठक ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लाख रुपए की जला गन्ने की नुकसानी दिलाए जाने की मांग की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version