मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के किसान भवन कैम्पस के स्टोर में रखे निष्प्रयोज्य सामानों में अज्ञात कारण से आग लग गई। फ़ायर यूनिट विश्वविद्यालय कुमारगंज की व फ़ायर स्टेशन मिल्कीपुर के कर्मचारियों के सहयोग से आग को बुझाया गया।
गुरुवार सुबह करीब 9 बजे कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के किसान भवन के स्टोर रूम में अचानक आग की लपटें व धुंआ निकलने लगा। लोगों ने सूचना सुरक्षा अधिकारी को दी उन्होंने अग्नि शमन केंद्र मिल्कीपुर को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने विश्वविद्यालय की आंतरिक फायर टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। सुरक्षा अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि आग संबंधित शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। कारण स्पष्ट नहीं है। पता किया जा रहा है।