अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इन्वेस्टर्स द्वारा एक दिवसीय फाइनेंसियल ट्रेनिंग कार्यक्रम का आनलाइन आयोजन किया गया। इसमें एस० वी० वेल्थ कंपनी के निदेशक गौरव चावला और ट्रेनर सरदार शमशेर सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को शेयर और डिबेंचर्स की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में प्रबंध के छात्रों के लिए बेहतर प्लेटफार्म है। इसके लिए छात्रों को फाइनेंसियल जानकारी रखनी होगी। कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो० हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में व्यावहारिक समझ विकसित होगी। विभाग के प्लेसमेंट एवं स्किल डेवलपमेंट समन्वयक डॉ० निमिष मिश्रा ने बताया कि छात्रों में कौशल विकास के लिए दूसरी बार ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रो० शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि छात्रों के लिए फाइनेंसियल ट्रेनिंग कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी है। इसका लाभ विद्यार्थी उठा सकते है। कार्यक्रम में एम० बी० ए० फाइनेंस, एग्री० बिजनेस, बी० बी० ए०, बी० सी० ए० तथा बी० कॉम० के 100 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने ट्रेनिंग प्राप्त किया।