Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या एक महीनें में गुमराह करके लोगो के खाते से निकाले गये पन्द्रह...

एक महीनें में गुमराह करके लोगो के खाते से निकाले गये पन्द्रह लाख रुपये साईबर सेल ने कराये वापस

0

अयोध्या। पुलिस की साईबर टीम ने लोगो के खाते से गुमराह करके निकाले गये पंद्रह लाख सतासी हजार नौ सौ साठ रूपये पीड़ितों के खातें में पुनः वापस कराये। लोगो को जागरुक करते हुए पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी ठगी के द्वारा रुपये ट्रांसफर करने के लिए गुमराह कर वेरिफिकेशन कोड या ओटीपी मांगते हैं। इसलिए फोन पर किसी को कुछ न बतायें।
पुलिस ने बताया कि पिछले एक माह तक चलाये गये अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा साइबर धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर गहनता से तथ्यात्मक बिन्दुओं की छानबीन की गयी। जिसमें आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये पीड़ितों के खातों/वॉलेट/क्रेडिट कार्ड इत्यादि में से निकाले गये 1587960 रूपये पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराये। इसके साथ में धोखाधड़ी करने वाले खातों में 8605717 रूपये (छियासी लाख पांच हजार सात सौ सत्रह रूपये) फ्रीज/होल्ड कराये गये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version