Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कुमारगंज बाजार में दिखा जीएसटी को लेकर छापेमारी का भय, बंद रही...

कुमारगंज बाजार में दिखा जीएसटी को लेकर छापेमारी का भय, बंद रही पूरी बाजार

0

◆ दुकानों को बंद करके व्यापारी मौके से हुए गायब


◆ साप्ताहिक बंदी से ज्यादा दुकानें दिखी बंद


अयोध्या। शहर की कुमारगंज बाजार में जीएसटी को लेकर हो रही छापेमारी का दुकानदारों में भय दिखाई दिया। भयवश दुकानदारों ने अपनी दुकान का शटर गिरा दिया। पूरी बाजार में अघोषित बंदी जैसे माहौल दिखाई दिया। हालत यह रही साप्ताहिक बंदी से ज्यादा दुकानें जीएसटी छापे के ने बंद करा दी थी।

वहीं दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके मौके से गायब हो गये। दुकानें किस कारण बंद की गयी है। इस बारें में भी जानकारी देने से लोग बचते दिखाई दिये। पूरी बाजार में जीएसटी को लेकर दिन भी अफवाहों का बाजार गर्म रहा। इससे छोटी दुकानें भी बंद दिखाई दी। मेडिकल स्टोर से लेकर जलपान के होटल में भी इसको लेकर बंद रहे। पूरा दिन कुमारगंज बाजार में लोग जीएसटी छापेमारी के बारें में चर्चा करते रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version