अयोध्या। बेमौसम बारिश ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानो ने बताया कि सर्दियों में पौष और माघ में थोड़ी बरसात से गेहूं सरसों और अन्य रवि के फसलों को तो फायदा पहुंचाता है। लेकिन चैत्र माह में बेमौसम बारिश से इस बार किसान परेशान है। क्योंकि खेतों में गेहूं पक गया है। तेज हवाओं संग हुई बारिश से गेहूं सरसों समेत अन्य फसलें खेतों में पट पड़ गई है। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि व बारिश की संभावना जताई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार रात से ही मौसम का रुख बदल गया था। मध्यरात्रि से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई थी। जो रुक-रुक कर सुबह तक बारिश जारी रही। तेज चली हवाओं ने गेहूं की फसल खेतों में बिछा दी। वहीं किसान जब सुबह तड़के खेतों पर पहुंचे। तो उनके होश उड़ गए।
रविवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई थी। जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। किसान राम सिंह पटेल का कहना है कि इस बार बेमौसम बारिश ने हमारी कमर तोड़ कर रख दी है। आलू की खुदाई चरम पर चल रही हैं। खेतों में पानी भरने से आलू दागी हो जाएगा। जिसकी वजह से उसकी कीमत गिर जायेगी। किसान सविता मौर्या का कहना है कि जल्द गर्मी पड़ने के कारण गेहूं की बालियों के दाने वैसे भी कमजोर है। ऊपर से प्रकृति की मार झेलनी पड़ रही है। तेज हवा संग हो रही बारिश से फसल खेतों में ही गिर गई है। जिससे सड़न होगी। जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं बारिश के चलते किसान शिव शंकर का कहना है कि बारिश का पानी खेतो में भर गया। जिसकी वजह गेंहू की पकी बाल खराब हो रही है।कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा का कहना है कि अभी तक हुई बारिश से ज्यादा नुकसान की संभावना नहीं है। फिर भी खेतों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया जा रहा हैं।