Home News विद्युत कनेक्शन के लिए दो साल दौड़ता रहा किसान, अधिशाषी अभियन्ता को...

विद्युत कनेक्शन के लिए दो साल दौड़ता रहा किसान, अधिशाषी अभियन्ता को मिली फटकार

0

◆ मिल्कीपुर समाधान दिवस पर सामने आयी 166 शिकायतें, चार का मौके पर निस्तारण


कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शिकायतें सुनी। 166 शिकायतें सामने आयी जिसमें चार का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व से सम्बंधित शिकायतें सबसे ज्यादा रही। इदिलपुर गांव निवासी गीता सिंह पत्नी सुरपाल सिंह ने शिकायत किया कि रौतावा गांव निवासी हरिश्चंद्र शुक्ल ने भूमि विक्रय के नाम पर उससे 20 अगस्त 2020 को 25 लाख 26 हजार रुपए ले लिया। विक्रेता द्वारा न पैसा दिया जा रहा ना ही जमीन की रजिस्ट्री किया जा रहा। मामले में डीएम ने एसएचओ कुमारगंज को जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।
पिठला गांव निवासी राम गोपाल पुत्र राम निहोर ने चक मार्ग पर अतिक्रमण करने का शिकायत किया जिसमें जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक व सचिव को चकमार्ग खाली करने का निर्देश दिया। मंझनपुर गांव निवासी भवानी फेर पुत्र साहबदीन ने शिकायत करते हुए बताया कि गाटा संख्या 665 उसके और उसके विपक्षी के नाम संयुक्त खाता है। विपक्षियों ने अपने हिस्से की जमीन बेच दिया। अपने हिस्से के जमीन में वह आलू की बुवाई कर रहा था तभी उसके विपक्षीय गण दबंग के साथ पहुंचकर आलू बोने से मना कर दिया। डीएम ने राजस्व निरीक्षक और एसओ खंडासा को तत्काल मौके पर पहुंचकर कब्जा दिलाने को कहा। रामप्रसाद पुत्र जेठू निवासी रामपुर चौहान द्वारा शिकायत किया गया कि मलेथुबुजुर्ग में जमीन तीन भाइयों के नाम है जब खेत जोतने जाते हैं तो विवेक पुत्र गया प्रसाद द्वारा दबंगई दिखाकर जोतने बोने से मना किया जाता है। मामले को निस्तारित करने के लिए डीएम ने इनायत नगर पुलिस को निर्देशित किया है।
बहबरमऊ गांव निवासी रामजी तिवारी ने सरकारी नलकूप में पाइप लगवाए जाने और गुलाबा खोलवाए जाने की मांग करते हुए बाताया की गांव के विजय बहादुर के चक में सरकारी नलकूप लगा है लेकिन आजतक गुलाबा और पाइप न जोड़े जाने से नलकूप का लाभ किसानो को नही मिल रहा।
इस मौके पर हरीरामपुर निवासी घनश्याम तिवारी ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया की वह 2021 सितंबर माह में नलकूप लगवाने के लिए 86 हजार 9 सौ 89 रुपए मिल्कीपुर विद्युत केंद्र पर जमा किया जिसका कनेक्शन विभाग द्वारा आज तक नही कराया गया। इस संबंध में दो बार प्रार्थनापत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुईं है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अधिशाषी अभियंता सत्यनारायण यादव को बुलाकर पूछा की अभी तक किसान का कनेक्शन क्यों नही हुआ तब अधिशाधी अभियंता इधर-उधर की बात करने लगे। उसके बाद डीएम ने अधिशाषी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए कनेक्शन लगाने को कहा।



समाधान दिवस संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी ने कुमारगंज स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर अस्पताल के साफ सफाई मरीज के रखरखाव के साथ-साथ अस्पताल की ओपीडी, रजिस्टर , जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, स्टाक रूम, दवा खाना, एक्स-रे रुम, पैथलाजी, डेंगू वार्ड, अस्पताल में कई जगह सीलन उन्हें मिली। जिसे दूर करने को कहा। बर्न वार्ड अभी चालू नही मिला। जिसे चालू करने को कहा। पैथालजी में एलाइजर मशीन नहीं थी। जिसकी शिकायत लैब टेक्नीशियन ने किया। जिसपर सीएमओ से एलाइजार मशीन मुहैया कराने को कहा। स्टाफ की कमी की भी शिकायत डीएम से की गई जिसे शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। एक कमरे में कुर्सी, मेज, आलमारी आदि स्टॉक थी जिसे देखते ही डीएम ने अस्पताल प्रशासन से कुर्सियों व अन्य फर्नीचरों को यथोचित स्थान पर लगवाने को कहा। इस बीच मरीजों से बात करते हुए अस्पताल में मिल रही सुविधा के संबंध में जानकारी ली।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version