सोहावल- अयोध्या। बीती रात रौनाही थाना क्षेत्र जुबेरगंज बाजार के पास नूर कोल्ड स्टोर में अचानक विस्फोट होने से आसपास के साथ स्थानीय प्रशासन मे हडकंप मच गया। घटना की सूचना पर एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी थाना प्रभारी पंकज सिंह फायर विग्रेड के साथ मौके पर पहुंचे। ब्लास्ट से दोनों ओर की दीवार एवं रखी गयी आलूओं की बोरी के गिरे ढेर के बीच लिफ्ट का काम चलने के कारण लोगो के फंसे की जानकारी होते ही रेस्कयू प्रक्रिया शुरु की गयी। ग़नीमत रही कि चार कर्मी स्वतः सकुशल बाहर निकल गए। लेकिन पांचवी मंजिल पर कार्यरत सुपरवाईजर के फंस होने की आवाज़ सुनाई पड़ते एसडीएम सोहावल एवं थाना प्रभारी के लगभग आधे घंटे के प्रयास से मसौधा निवासी परमानंद मौर्या को रेस्कयू कर बाहर निकालने मे कामयाबी हासिल हुई।
कोल्ड स्टोर सुपरवाईजर ने पुलिस की छानबीन मे बताया कि घटना के दौरान स्टोर मे लिफ्ट का काम चल रहा था। एक लाईन से गैस खाली कर ली गयी थी। दूसरी लाईन लिफ्ट लाईन के बीच आ गयी। कटाई के दौरान उक्त लाईन के भी आ जाने से विस्फोट हो गया। जिससे उत्तर एवं पूरब की दीवार ढह गयी तथा काम कर रहे चार अन्य कर्मी फंस गये। किसी तरह चारो बाहर निकलने मे कामयाब हो गये। लेकिन मै उसमे पांचवी मंजिल पर फंस गया। पुलिस की मदद से बाहर निकल पाया हूं। स्टोर मालिक गौरा पट्टी नियांवा निवासी फरीद अहमद ने बताया कि लगभग तीन से साढे तीन करोड का नुकसान होने का अनुमान है।एसडीएम सोहावल तथा थाना प्रभारी ने बताया कि कोई जन हानि नही हुई है। ब्लास्ट की घटना को लेकर छानबीन की जा रही है।