Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या प्रत्येक युवा कारीगरी के साथ साथ बने कारोबारी : डॉ शरदचंद

प्रत्येक युवा कारीगरी के साथ साथ बने कारोबारी : डॉ शरदचंद

0

मिल्कीपुर, अयोध्या ।  डॉ लोहिया महिला पीजीकॉलेज कुचेरा में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उद्यमिता प्रबंधन के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ शरदचन्द नवीन ने कहा कि युवावों को शिक्षा के साथ साथ उद्यमी कौशल में दक्षता प्राप्त करनी चाहिए। प्रत्येक युवा कारीगरी के साथ साथ कारोबारी बने। संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक विष्णु प्रताप यादव ने मुख्य अतिथि के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। गोष्ठी में झुनझुनवाला पीजीकॉलेज,जीएस कॉलेज ऑफ लॉ,डॉ उदय जशराज महाविद्यालय भरतकुंड सहित जनपद के लगभग 25 महाविद्यालयो के प्राचार्य व उनके प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी का संचालन मीना श्रीवास्तव तथा अध्यक्षता राम बहादुर यादव ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला,अवनीश यादव, आशा पाठक, सुमन लता, सीताराम, सतेंद्र, राधेश्याम, प्रतिभा, नाजमीन, शारदा, गुड़िया, ममता, बृजेश सहित बड़ी संख्या में छात्राएं व शिक्षक तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version