Home Uncategorized रोजगार मेले का हुआ आयोजन

रोजगार मेले का हुआ आयोजन

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। विकासखंड जलालपुर के परिसर में कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान के तत्वावधान मे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता, जलालपुर उप जिलाधिकारी सुभाष चंद्र, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त स्वतः रोजगार राजेंद्र प्रसाद मिश्रा,  जिला समन्वयक एस सिद्दीकी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया तथा अतिथियों को बुके देकर  स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता ने इस रोजगार मेले में उपस्थित आवेदकों से कहा कि कंपनियों के बारे में भली-भांति पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें  और महिलाओं से खास कर कहा कि भली-भांति अपनी सेफ्टी व सिक्योरिटी को समझकर ज्वाइन करें। पूर्ण रुप से इनके बारे में जान लें जिससे कोई किसी समस्या का शिकार ना हो। जिला समन्वयक एस सिद्दीकी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 15 से 35  आयु वर्ग के युवाओं एवं महिलाओं के लिए 15 से 45 आयु वर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवार के निशुल्क  व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है जिसे आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी बन सकें। इस रोजगार मेले में 274 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग  किया जिनमें  169 अभ्यर्थियों का चयन किया गया । इस मौके पर अपर जिलाधिकारी के हाथों 23 लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमें पांच कंपनियों ने भाग लिया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version