जलालपुर, अंबेडकर नगर । घर में सो रहे बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कटका थाना के मुंडेहरा गांव का है। जानकारी के अनुसार शनिवार को घर में सो रहे बुजुर्ग हीरा लाल शर्मा 72 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। इन्होंने दो विवाह किया था,इनकी पहली पत्नी नंदिता से जहां चार पुत्रियां है तथा दूसरी पत्नी आशा देवी से एक पुत्र है।कुछ माह पहले इन्होंने अपनी पूरी संपत्ति को आशा देवी आदि को बैनामा कर दिया। इनकी पुत्रियों ने अदालत में आपत्ति दाखिल किया है। अभी खतौनी बुजुर्ग हीरालाल शर्मा के ही नाम है। इसी मुकदमे के दौरान बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को उनकी बेटियां और दामाद हत्या की आशंका जता रहे है। सचिवालय में तैनात उनके दामाद प्रभाकर ने मोबाइल पर बताया कि सास का पैर टूट गया था। उनको इलाज के लिए लखनऊ लाया गया है। घर में ही आशा देवी आदि ने उनकी हत्या कर दिया। नामांतरण खतौनी के विवाद के चलते बुजुर्ग ससुर की हत्या की गई है। लखनऊ से लौट रहा हूं इनके विरुद्ध हत्या की तहरीर दी जाएगी।सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आशा देवी के अनुसार मौत हार्ट अटैक से होनी बताई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का जानकारी हो पायेगा।