जलालपुर, अंबेडकर नगर । उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल आठ मामले आए और एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। वही कोतवाली क्षेत्र की नगर निवासी ललितुलनिशा पत्नी अजहर जमाल ने पहुंचकर शिकायत की कि पति द्वारा अक्सर मेरे साथ मारपीट किया जाता रहता है जिससे मैं काफी परेशान हूं । कैथा निवासी दयाराम जमीनी विवाद को लेकर तीसरी बार पहुंचे की अभी तक मेरे मामले का निस्तारण नहीं हो सका साथ ही बुलाने पर विपक्षी आते भी नहीं है ।
उस्मापुर निवासी रामलाल पुत्र फेरु ने शिकायत करते हुए कहा कि मेरी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बिक्री किया जा रहा है और इन लोगों से मुझे जान का खतरा है जिसकी शिकायत कर सुरक्षा की मांग की। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य प्रभारी कोतवाली संत कुमार सिंह सीडीपीओ बलराम सिंह कानूनगो मायाराम, लेखपाल अजय, अखिलेश, धर्मेंद्र सिंह, सुनील वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कटका थाने मे थानाध्यक्ष अभय कुमार ने सुनवाई किया, जहाँ कुल सात मामले आए जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया । वही जैतपुर थाने में नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी की मौजूदगी में जन शिकायतों को सुना गया जिसमें कुल 8 मामले आये और निस्तारित करने के लिए टीमो को भेज दिया गया। इसी प्रकार से मालीपुर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में जन शिकायतों को सुना गया जहां पर कुल नौ मामले आए यहां भी टीम को निस्तारित हेतु रवाना कर दिया गया।