Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर उपजिलाधिकारी ने सी एच सी का किया निरीक्षण

उपजिलाधिकारी ने सी एच सी का किया निरीक्षण

0

◆ आक्सीजन प्लांट व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिया आवश्यक दिशा निर्देश


जलालपुर ,अंबेडकर नगर । कोरोना के नए वेरिएंट की आहट के बीच तैयारियों की पड़ताल के मद्देनजर उप जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर का औचक निरीक्षण किया गया जहां ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त पाई गई,वही साफ-सफाई और लिफ्ट के न चलने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उप जिलाधिकारी हरिशंकर शंकर लाल शनिवार को अचानक नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बारीकी से साफ-सफाई व कोरोना के तैयारियों के बाबत जानकारी ली इस बाबत उन्होंने अस्पताल में बने बेड का जायजा लिया जो दुरुस्त पाया गया लेकिन वही लिफ्ट और बिजली की व्यवस्था पर नाराजगी जताई साथ ही परिसर में पड़े कूडो को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए तुरंत परिसर को साफ सफाई कराने को कहा तत्पश्चात ऑक्सीजन प्लांट का गहनता से निरीक्षण किया इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट की मशीन को चालू करवा कर परखा।

इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर भास्कर को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी के साथ लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके लिए हमेशा सजग रहना होगा जो भी कोरोना से संक्रमित मरीज आते हैं उनका इलाज हर संभव होना चाहिए । इस मौके पर सीडीपीओ बलराम सिंह तथा अस्पताल के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version