मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मवई कला गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर खेत में खड़ी 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के मवई कला गांव के प्रधान पुत्र द्वारा अपने खेत में गन्ने की पत्ती जलाई जा रही थी, तभी तेज हवा के झोंकों के बीच अचानक प्रधान के खेत के बगल 8 बीघा पक कर तैयार गेहूं की फसल को आग ने अपने आगोश में ले लिया। जब तक ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब तक 8 बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के बाद ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में बब्बन कुमार पुत्र हरिप्रसाद निवासी कदनपुर की चार बीघा, रेखा वर्मा पत्नी गोली राम निवासी अछोरा की दो बीघा तथा हरिमोहन तिवारी पुत्र जगदंबा निवासी मवई कला की दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।