मिल्कीपुर,अयोध्या। रविवार सुबह करीब 10:30 बजे डायल 112 पर लक्ष्मी निवासी मौजीपुर साहुलारा द्वारा अपने 7 वर्षीय बालक की अपहरण की सूचना दी गई। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कॉलर के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो लक्ष्मी द्वारा बताया गया कि उनका लड़का लक्की जिसकी उम्र करीब 7 वर्ष है। रविवार सुबह 6:30 बजे से दिखाई नहीं दे रहा है आसपास ढूंढने पर भी नहीं मिला कहीं गायब हो गया है। इसके संबंध में थाना कोतवाली इनायत नगर पर अपराध संख्या 430/24 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए बच्चें की तलाश शुरू की गई। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में बच्चें की बरामदगी हेतु तत्काल टीम बनाकर निर्देशित किया गया। इनायत नगर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पांडेय द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर पूछताछ करते हुए बच्चे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया तथा कंट्रोल रूम को भी सूचना दी गई। सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुपों पर फोटो प्रसारित होने के बाद एक ऑटो रिक्शा चालक भारत कुमार निवासी सिलहिर नरसिग़पुर थाना पूराकलंदर ने व्हाट्सएप ग्रुप से प्राप्त फोटो से बच्चे के चेहरा मिलाया तो बच्चे का फोटो मिल रहा था, ऑटो रिक्शा चालक की सूचना पर बच्चें को थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस द्वारा बरामद किया गया। बालक के गुम होने के कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था परंतु बच्चें को पुलिस द्वारा बरामद करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। बालक के माता-पिता द्वारा प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय तथा पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया। गुमशुदा बालक को बरामद करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक चंद्र मोहन शुक्ला और हेड कांस्टेबल मनीष तिवारी शामिल रहे।