Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या डॉ प्रशान्त नगर अध्यक्ष व महेश पाण्डेय बने एबीवीपी के नगर मंत्री

डॉ प्रशान्त नगर अध्यक्ष व महेश पाण्डेय बने एबीवीपी के नगर मंत्री

0
oplus_1048578

अयोध्या। एबीवीपी की नगर इकाई का गठन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुरूवात प्रान्त एसएफडी सयोंजक व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिवम मिश्राचुनाव अधिकारी, महानगर अध्यक्ष डॉ आलोक सिंह, महानगर सहमंत्री शशांक सिंह विद्यार्थी, महानगर संगठन मंत्री अंकित भारतीय ने मां सरस्वती व विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यापर्ण कर किया।

चुनाव अधिकारी ने नगर अध्यक्ष के रूप में डॉ प्रशान्त कुमार जी व नगर मंत्री के रूप में महेश पांडेय के नाम की घोषणा की। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष प्रशान्त कुमार ने कहा कि अभाविप ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र छात्राओं और शिक्षकों को नेतृत्व देने के साथ उनके प्राथमिक विषयों के समाज व जिम्मेदारों के मध्य उठाता है। अभाविप ने यह जिम्मेदारी देकर छात्र छात्राओं और शिक्षकों सहित विद्यार्थी समुदाय के मध्य कार्यविस्तार का जो भरोसा जताया है उसे पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। नव निर्वाचित नगर मंत्री महेश पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर उच्च गुणवत्ता के साथ शैक्षणिक वातावरण रखना नगर इकाई का मुख्य उद्देश्य रहेगा। विद्यार्थियों में रचनात्मक गतिविधियों के साथ कैम्पसों की गरिमा को अक्षुण्ण रखना हमारी प्राथमिकता रहेगी।

मुख्य वक्ता शिवम जी ने कहा कि कार्यकारणी के माध्यम से ही संगठन अपनी गतिविधियों को समाज के मध्य प्रस्तुत करता है। नगर इकाई हमारे कार्य आधार की प्रमुख कड़ी है। ईकाई में नगर उपाध्यक्ष के रूप में शिक्षक कार्यकर्ताओं की घोषणा हुई है जिसमे अवध विश्वविद्यालय से डॉ पलव कुमार ,अयोध्या अकेडमी से जितेंद्र प्रजापति श्री परमहंस महाविद्यालय से डॉ विन्ध्या कुमार ,सह मंत्री के रूप में शिवा सैनी, पीयूष पांडेय,संतोष शुक्ला शिवम शुक्ला, आकाश मोदनवाल इसी के साथ सोशल मीडिया सयोंजक कैलाश पांडेय, मिथुन कुमार ,मीडिया सयोंजक का दायित्व अभिषेक पांडेय, संदीप कुमार को एसएफडी, अनुज वर्मा,दिव्यांशु द्विवेदी को कला मंच सयोंजक उत्कर्ष पांडेय, सुमित मौर्य कार्यकरणी सदस्य कृष्णा यादव, भवानी शंकर पांडेय को जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रियांशु तिवारी ने किया इकाई गठन कार्यक्रम में विभाग कार्यालय मंत्री दुर्गेश तिवारी  महानगर सहमंत्री अंश जायसवाल,अयोध्या कैंट इकाई सहमंत्री किशन सिंह जय प्रकाश सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version