अयोध्या। होली को लेकर घरेलू महिलाओं ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी के माध्यम से एक ही स्थान पर फैशन और लाइफ स्टाइल के साथ साथ जरूरत के सामानों को बाजार मूल्य से कम में बेचने का काम किया । यह प्रदर्शनी गुरु नानक पुरा, हैदरगंज की गली में सना कुरैशी के निजी आवास पर आयोजित की गई। जिसमें शहर की उन महिलाओं को आमंत्रित किया गया जो स्वलंबी बनना चाहती हैं और अपना व्यापार खुद खड़ा कर रही हैं।
फैशन एवं लाइफ़स्टाइल होली धमाका के नाम से आयोजित प्रदर्शनी की संयोजिका लखनऊ की रहने वाली कहकशा ने कहा इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम शहर की तमाम उन महिलाओं को जो खुद से अपने व्यापार को खड़ा कर रही हैं आमंत्रित किया है उन्होंने इसमें अपने स्टाल लगाए हैं। शहर की तमाम महिलाओं ने यहां पर खरीदारी भी की है। हमारा मुख्य उद्देश एक ही स्थान पर होली से संबंधित फैशनेबल कपड़े, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, जुट प्रोडक्ट के साथ-साथ अन्य घरेलू आवश्यकता वाले सामानों को बाजार से कम मूल्य मे बेचा जा रहा है । इसका रिस्पांस बहुत ही अच्छा मिल रहा है। हालांकि यह एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। लेकिन आने वाले समय में इस तरीके के प्रदर्शनी को लंबी अवधि तक लगाने का विचार किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में ज्वेलरी आइटम को चांदनी सिद्दीकी , पंजाब की फुलकारी सूटों को सुमन सूद , कश्मीरी सूट को कहकशा वा जुट प्रोडक्ट को शिल्पी ने स्टॉल ले माध्यम से लगाया ।