Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या ग्राम पंचायत अमौना में जीर्णोद्वार किये गये पंचायत भवन का डीएम ने...

ग्राम पंचायत अमौना में जीर्णोद्वार किये गये पंचायत भवन का डीएम ने किया उद्घाटन

0

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कायाकल्प योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत अमौना में जीर्णोद्वार किये गये पंचायत भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पंचायत भवन व ग्राम सचिवालय में स्थापित पुस्तकालय का निरीक्षण तथा युवा ग्रामवासियों, अभ्यर्थियों, प्रतियोगी छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित कर ज्ञान अर्जन के साधनों, ज्ञान के महत्व एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी प्रदान की। इस दौरान पंचायत भवन परिसर में आयोजित सभा में जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की समस्याओं व आवश्यकताओं को जाना तथा सम्बंधित अधिकारियों को ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।
इस दौरान अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में कुल 22 स्वयं सहायता समूह क्रियाशील थे। समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा रिवाल्विंग फण्ड तथा कम्यूनिटी इन्वेस्टेमेंट फण्ड की राशि प्राप्त हो चुकी है तथा इस सहयोग से उनके द्वारा अचार, किराये की दुकान, दूध, मिट्टी के दीये, बर्तन, कपड़ो व ड्रेस आदि समूहों के सदस्यों को समन्वय बनाकर बेहतर से बेहतर कार्य करने एवं आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में अच्छे प्रकाशनों व लेखकों की विभिन्न परीक्षाओं की प्रतियोगी पुस्तकों को रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सामान्य ज्ञान, प्रतियोगिता दर्पण, न्यूज पेपर, मैगजीन तथा महिलाओं हेतु गृह शोभा आदि जैसी पुस्तकें नियमित रखने हेतु ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने हेतु किया गया इन्वेस्टमेंट सबसे महत्वपूर्ण इन्वेस्टमेंट है इसके दूरगामी एवं बहुत ही सुखदायी परिणाम प्राप्त होते है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ग्रामवासियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने ग्रामसभा में दिव्यांग लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन से लाभान्वित कराने हेतु ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित रखने हेतु प्रधान को निर्देशित किया साथ ग्रामवासियों को भी साफ सफाई स्वयं भी करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/वीडियो श्री के0के0 सिंह, डी0डी0 कृषि, डी0पी0आर0ओ0, ग्राम प्रधान अमौना सहित कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version