Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या डीएम ने 52 भवन स्वामियों को वितरित किया पेइंग गेस्ट योजना का...

डीएम ने 52 भवन स्वामियों को वितरित किया पेइंग गेस्ट योजना का प्रमाण पत्र

0

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेइंग गेस्ट योजना के अन्तर्गत 52 भवन स्वामियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने बताया कि अब तक 500 से अधिक भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है जिसे प्राण प्रतिष्ठा तक 1000 करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि इन होम स्टे से न केवल श्रद्वालुओं को घर जैसे माहौल में ठहरने का अनुभव होगा बल्कि स्थानीय निवासियों को अतिरिक्त आय भी प्राप्त हो सकेगी। पूरे अयोध्या क्षेत्र में रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी सृजित होंगे। समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बतायका कि श्रद्धालुओं के सहयोग हेतु एक यूजर फ्रेंडली मोबाइल एप होली अयोध्या विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से भी तीर्थ यात्री होम स्टे में बुकिंग कर सकते हैं इस पर श्रद्धालु अपने अनुभवों को साझा कर सकेंगे। राज होम स्टे बड़ी देवकाली के मालिक अवनीश ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी योजना है इससे हमें बुकिंग मिलनी प्रारंभ हो गई है। कार्यक्रम के दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण कंसलटेंट राकेश सिंह व सम्बन्धित भवन स्वामी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version