Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रेलवे स्टेशन की विस्तारीकरण योजना से प्रभावितों के साथ डीएम व महापौर...

रेलवे स्टेशन की विस्तारीकरण योजना से प्रभावितों के साथ डीएम व महापौर ने किया बैठक

0
ayodhya samachar

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण योजना से प्रभावित कुल पांच राजस्व ग्राम बाग विजेसी, जलवानपुर, काजीपुर चितावा, बाग़ फरहरबक्स और बरहटा उपरहार के प्रभावित भूस्वामियों की बैठक महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की मौजूदगी में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभावित भूस्वामियों की समस्याओं को सुना और सभी का निराकरण करते हुए भूस्वामियों की भ्रांतियो को दूर किया।
उन्होंने कहा कि प्रभावित भू स्वामियों से रेलवे द्वारा नियमानुसार भूमि अर्जन की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुआवजा वितरण की विस्तृत जानकारी के साथ पूर्ण रूप से प्रभावित भवन स्वामियों के पुनर्स्थापन आदि की भी विस्तृत जानकारी ग्रामवासियों को दी। बैठक में ग्रामवासियों द्वारा उक्त विस्तारीकरण का पुनः सर्वे करने के लिए कहा गया। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को पुनः मानचित्र के साथ सर्वे करने के निर्देश दिए गए और यथा सम्भव प्रभावित मकानों को बचाने के लिए कहा गया। गौरतलब है इस विस्तारीकरण योजना में कुल 05 राजस्व ग्राम से 6.540 हेक्टेयर भूमि कास्तकारों से ली जानी है साथ ही इसमें 25 एकड़ नजूल भूमि जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दी जा चुकी है। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी अरुण मणि तिवारी ,रेलवे के अधिकारी, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं सभी ग्रामो के प्रभावित भू स्वामी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version