◆ राजकीय पुस्तकालय के जीर्णोद्धार हेतु दिए निर्देश, अयोध्या को मिलेगा आधुनिक ज्ञान केंद्र
अयोध्या। मंगलवार को निर्माणाधीन नगर निगम एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण के संयुक्त कार्यालय भवन का मंडलायुक्त गौरव दयाल ने का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था द्वारा तैयार सैंपल रूम का भी अवलोकन किया और फिनिशिंग कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने तथा टाइल्स को निर्धारित पैटर्न के अनुरूप लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह संयुक्त कार्यालय भवन नगर प्रशासन और विकास प्राधिकरण की सेवाओं को एक ही परिसर में उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी कदम है, जिससे आम जनता को सहूलियत मिलेगी। मंडलायुक्त ने भवन की डिज़ाइन, पर्यावरणीय मानकों, सुरक्षा उपायों और मौजूदा सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी ली और संबंधित अभियंताओं को आवश्यक सुधार के सुझाव दिए।
राजकीय पुस्तकालय अयोध्या को मिलेगा नया रूप

इसके उपरांत मंडलायुक्त ने राजकीय पुस्तकालय अयोध्या का निरीक्षण किया और उसकी वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए उसे आधुनिक स्वरूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही एक समग्र प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।
